kon hu mai kisko hai pta

sunu suni si raho pe

Friday, May 7, 2010


Funny Panjabi Jokes

Dear dost! Je kade tera ikale da panga 10 bandiyan nal pe jave ta mainu bula lai.

.

.

.

.

.



.

.

Main kade kise de kut paindi nahi dekhi...




पति (पत्नी से)- सोचो अगर भगवान तुम्हें पैसा और दिमाग में से एक चीज लेने को कहे तो तुम क्या लोगी?

पत्नी (पति से)- इसमें सोचने की क्या बात है मैं दिमाग ही लूंगी।

पति- हां जिसके पास जो चीज नही होती उसे वही लेनी चाहिए।

पति- पता है, तुम्हें देखते ही मैंने तय कर लिया था कि शादी करूंगा तो तुम्हीं से।

पत्नी- अच्छा।

फिर खुशी से शर्माते हुए पत्नी ने कहा- मैं तुम्हें पहली ही नजर में इतनी अच्छी लगी थी।

पति- हां, क्योंकि मेरा बॉस रोज मुझे डांटता था कि मैं हमेशा घर में ही क्यों रहना चाहता हूं? ऑफिस में समय क्यों नहीं देता? इसका हल तुम्हें देखते ही मुझे सूझ गया था। मुझे पता था कि तुम घर में रहोगी तो मैं ऑफिस में ही रहना चाहूंगा।

पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नहीं भूलतीं?

पत्नी (पति से)- हां बिलकुल, मैं कभी नहीं भूलती, मगर यह तुम पूछ क्यों रहे हो?

पति- वो दरअसल क्या है कि तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी मुझसे टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हें अपनी याद्दाश्त से कम चलाना पडे़गा।

पुलिस हाई अलर्ट के टाइम शर्मा जी के घर तलाशी लेने गयी।

पुलिस- खबर है कि आपके घर में विस्फोटक सामग्री है।

शर्मा जी- सर वो मायके गयी हुई है।

पति भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया, जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है।

होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूं?

पति- खिड़की नही खुल रही है।




ईमेल करें
मैसेंजर के द्वारा भेजें
प्रिंट संस्‍करण
अपने लतीफे भेजें
नाम
ईमेल
प्रस्तावती श्रेणी

शीर्षकों को अपने "मेरा याहू " पृष्ट पर शामिल करें
पति पत्नी और वो Add to My Yahoo! xml

Wednesday, May 5, 2010

मेरे दोस्त जैसे की साहिल अक्षय रिशव रिस्हब

ता पार्क में बैठा हुआ था। तभी अचानक वहां बंता आ जाता है।

साहिल (रिस्हब se)- तुम यहां क्या कर रहे हो?

रिस्हब - बदला ले रहा हूं।

साहिल - किससे?

रिस्हब वक्त से, वक्त ने मुझे बर्बाद किया है, अब मैं वक्त बर्बाद कर रहा हूं।

मरीज- डॉक्टर साहब, मैं बहुत कमजोरी महसूस कर रही हूं, मैं मरना चाहती हूं।

डॉक्टर (मरीज से)- घबराओ नही, वो सब तुम मुझ पर छोड़ दो।

दो शराबी रात को..

पहला शराबी (दूसरे से)- यार कितने बजे हैं।

दूसरे शराबी ने पत्थर उठाया और शर्मा जी के घर की खिड़की पर दे मारा।

खिड़की का कांच टूटते ही शर्मा जी चिल्लाये- नालायकों रात के 2 बजे भी तुम्हें चैन नही है।

मां- मैं तो तंग हो गई हूं तुमसे। एक के बाद एक गलतियां करते रहते हो। कब सुधरोगे?

बेटा- सुधरने के लिए क्या करना होगा मां?

मां- मम्मी-पापा और टीचर की हर बात माननी होगी।

अगले दिन जब मां कमरे में आई तो बेटे पर नजर पड़ते ही गुस्से से चिल्ला उठी।

मां (डांटते हुए)- किताब के पन्ने क्यों खा रहे हो?

बेटा (मासूमियत से)- सुधरने के लिए मां। तुम्हीं ने तो कहा था सुधरने के लिए टीचर की बात माननी होगी। मैडम ने कहा है, खाते-पीते-सोते बस किताबों में ही लगे रहो। वही तो कर रहा हूं।

पति- पता है, तुम्हें देखते ही मैंने तय कर लिया था कि शादी करूंगा तो तुम्हीं से।

पत्नी- अच्छा।

फिर खुशी से शर्माते हुए पत्नी ने कहा- मैं तुम्हें पहली ही नजर में इतनी अच्छी लगी थी।

पति- हां, क्योंकि मेरा बॉस रोज मुझे डांटता था कि मैं हमेशा घर में ही क्यों रहना चाहता हूं? ऑफिस में समय क्यों नहीं देता? इसका हल तुम्हें देखते ही मुझे सूझ गया था। मुझे पता था कि तुम घर में रहोगी तो मैं ऑफिस में ही रहना चाहूंगा।

मां- मैं तो तंग हो गई हूं तुमसे। एक के बाद एक गलतियां करते रहते हो। कब सुधरोगे?

बेटा- सुधरने के लिए क्या करना होगा मां?

मां- मम्मी-पापा और टीचर की हर बात माननी होगी।

अगले दिन जब मां कमरे में आई तो बेटे पर नजर पड़ते ही गुस्से से चिल्ला उठी।

मां (डांटते हुए)- किताब के पन्ने क्यों खा रहे हो?

बेटा (मासूमियत से)- सुधरने के लिए मां। तुम्हीं ने तो कहा था सुधरने के लिए टीचर की बात माननी होगी। मैडम ने कहा है, खाते-पीते-सोते बस किताबों में ही लगे रहो। वही तो कर रहा हूं।

अध्यापिका (चिंटू से)- तुम में कुछ कमियां है।

चिंटू अगले दिन कोट पैंट पहनकर आता है।

अध्यापिका- ये क्या है?

चिंटू- रेमण्ड, द कम्पलीट मैन..

मां- बेटा तुम अपने बाल क्यों नही कटवाते?

बेटा- क्यों मां?

मां- बेटा लोग रिश्ते के लिए तुम्हारी बहन को देखने आते हैं और पसंद तुम्हें कर जाते हैं।

अध्यापक (चिंटू से)- 3 जमा 5?

चिंटू- 8

अध्यापक- 7 जमा 3?

चिंटू- 10

अध्यापक- 8 जमा 8?

चिंटू- पता नही सर मेरे पास सिर्फ 10 ही उंगली है।

चिंटू- पापा आप प्रेस क्यों कर रहे हो।

पापा- प्रेस करने से सलवटें निकल जाती हैं।

चिंटू- फिर तो अच्छा है पापा मैं दादाजी के गाल की भी सलवटें निकाल दूंगा।